नैनीताल । राज्य आंदोलनकारी संगठन जनपद नैनीताल की अगुवाई में बुधवार को ग्राम सभा खुर्पाताल के तोक पातीखेत में वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुऐ राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पहाड़ की संस्कृति रही है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मोहन पाठक ने कहा कि राज्य आंदोलन की बुनियाद में ही जल, जंगल, ज़मीन है। पर्यावरण बचाने बाहर से कोई नहीं आने वाला यह लड़ाई भी हमे खुद ही लड़नी होगी, यह हमारे अस्तित्व का प्रश्न है। ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल ने कहा कि पर्यावरण क्षति ग्रामीण महिलाओ को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। पौधारोपण कार्यक्रम पातीखेत मंदिर परिसर में आयोजित किया गया । जहां बांज, पुतली के 50 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा, कुंदन सिंह बोरा, तारा सिंह, हरगोविंद रावत, महेश जोशी, मुनीर आलम, हरेंद्र सिंह बिष्ट, धरम सिंह, बी डी सी मेंबर विक्रम सिंह कनवाल, पान सिंह सिज़वाली, राजेन्द्र सिंह चौहान, दीवान सिंह कनवाल, पान सिंह रौतेला, लक्ष्मण सिंह बोरा, कमला देवी, लक्षिता, दलीप कनवाल, महेंद्र सिंह सहित प्रधान व उप प्रधान, ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश चंद्र पांडे ने किया।
इससे पूर्व विद्यालय परिवार में भूपाल नयाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया ।