नैनीताल । रॉयल्टी को लेकर जारी नए आदेश के खिलाफ नैनीताल कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड कार्यालय, कार्यालय नैनीताल में धरना प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी । उन्होंने सरकार से इस आदेश को रद्द करने की मांग की ।
इस दौरान कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि ठेकेदारों के लिए सरकार की ओर से गलत नीति प्रभावी की जा रही है। कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए कई गलत मानक तय कर दिए गए हैं। जबकि रॉयल्टी को पांच गुना और बढ़ा दिया गया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । इस मौके पर ललित सिंह बर्गली, गोविंद बर्गली, जीवन बोरा, गुमान सिंह सम्मल, प्रेम सिंह मेहरा, नरेंद्र कार्की, मोहम्मद शाहनवाज, प्रेम सिंह शाही, चंदन जीना, ईश्वर सिंह, नारायण सिंह कार्की,मो0 असलम,नन्दाबल्लभ भट्ट, नवीन जोशी,केवल सिंह जैड़ा, कीर्ति सिंह बोहरा,नजीम नबाव,रमेश सिंह फर्स्वाण,बीरेंद्र सिंह बिष्ट,मो0 मुजामिल आदि शामिल रहे। बाद में ठेकेदारों के एक शिष्टमंडल ने इस मसले पर अधीक्षण अभियंता से मुलाकात भी की ।