भवाली । जिलाधिकारी के निर्देशों के कम में शुक्रवार को शहर की समुचित सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन पालिका कार्यालय में किया गया। जिस में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के साथ ही डस्टबिनों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये । बैठक के बाद बरसात के मौसम को देखते हुए कर्मचारियों को जूते / गम्बूट एवं बरसाती का वितरण पालिका अध्यक्ष संजय बर्मा, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सभासद किशन सिंह अधिकारी आदि द्वारा किया गया । इस मौके पर मुख्य लिपिक पंकज जोशी, व० सहायक इन्द्र कुमार कपिल, लिपिक मनोज तिवारी, लिपिक पंकज कुमार, लिपिक श्रीमती प्रियंका जोशी, लेखा लिपिक श्रीमती उमा जोशी, लिपिक गौरव नेगी आदि भी उपस्थित थे।