भवाली । भारतीय मजदूर संघ के 68वें स्थापना दिवस पर भारतीय मजदूर संघ नैनीताल ने भवाली में गोष्ठी आयोजित कर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण हेतु मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया साथ ही मजदूर संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मजदूर दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि इस पवित्र दिन पर हम सभी संकल्प करें कि सभी श्रमिकों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु मिलकर प्रयास करेंगे और भारतीय मजदूर संघ के उद्देश्यों से सभी को बताएंगे । कार्यकर्ता श्रदेय दंतोपंत ठेंगडी द्वारा मजदूर उत्थान के लिये जो राह दिखायी गयी है उस पथ पर आगे बढते हुऐ संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पवन साह, जिला संगठन मदन सिंह गैडा, जिला मंत्री विरेन्द्र खंकरियाल, जिला सदस्य विकास जोशी, उतराचल आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ भीमताल की ब्लाक अध्यक्षा चन्द्रकला गोस्वामी, कनकलता, सुनीता टम्टा, नीतू आर्य, हेमा कनवाल, सुनीता बिष्ट, पूणिमा आर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।