नैनीताल । नैनीताल बैंक द्वारा अपने शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृंखला में नैनीताल प्राणी उद्यान की अंगीकरण योजना के तहत विभिन्न वन्य प्राणियों को 01 वर्ष हेतु अंगीकृत करते हुए बैंक अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन द्वारा निदेशक, प्राणी उद्यान चन्द्रशेखर जोशी को 400000.00 (चार लाख) का चेक सौंपा। इस उपलक्ष्य में निदेशक प्राणी उद्यान द्वारा नैनीताल बैंक प्रबन्धन को धन्यवाद दिया।। इस अवसर पर नैनीताल बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल, रमन गुप्ता, राजेन्द्र सिंह,पृथ्वीराज सिंह, लोकपाल सिंह आदि बैंक कर्मचारी एवं नैनीताल प्राणी उद्यान के अजय सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी, डॉ० हिमांशु पांगती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
![Ad](https://khabrenpalpalki.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-KavitaGangola.jpeg)
![Ad](https://khabrenpalpalki.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-PrakashPandey.jpeg)