नैनीताल। डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित 98वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता ऋषि मार्केंडेय हॉकी क्लब शाहबाद ने जीत ली है । शनिवार को खेले गए फाइनल में शाहबाद ने सी ए जी दिल्ली को 4-1 से पराजित किया । प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता को 75 हजार का नकद पुरुस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट थे । उन्होंने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिये डी एस ए नैनीताल की सराहना की ।
शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऋषि मार्केंडेय हॉकी क्लब शाहबाद व सी ए जी दिल्ली के बीच खेला गया । जिसमें मध्यांतर तक शाहबाद की टीम 2-1 से आगे थी । मध्यान्तरके बाद शाहबाद ने दो और गोल किये । शाहबाद की ओर से 7 वें व 28 वें मिनट में मनप्रीत ने,36वें मिनट में गगनदीप व 51 वें मिनट में हरमन ने गोल किया । जबकि सी ए जी की ओर से एकमात्र गोल 29 वें मिनट में इमरान खान ने किया ।
प्रतियोगिता की स्व. महेंद्र सिंह बिष्ट स्मृति फेयर प्ले ट्रॉफी करनाल हॉकी क्लब करनाल को मिली । यह ट्रॉफी प्रो0 डी एस बिष्ट, एन एस बिष्ट,डॉ0 मनोज बिष्ट आदि द्वारा प्रदान की गई । जबकि प्रतिष्ठित नैनी अवार्ड शाहबाद के मंजीत सिंह ने जीता । जिसमें साढ़े सात हजार रुपये नकद पुरुष्कार भी शामिल है ।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चैम्पियन हॉकी क्लब रामपुर के ऋषभ,हॉफ बैक सी ए जी दिल्ली के जसदीप सिंह,फॉरवर्ड सी ए जी के ही विशाल सिंह,फुलबैक शाहबाद के सोमजीत रहे ।
फाइनल मुकाबले के डायरेक्टर महेश कुमार, अम्पायर प्रबंधक अविनाश श्रीवास्तव, अम्पायर अमित शर्मा रहे। जबकि तकनीकी समिति में संदीप पाठक, रोहित कुमार, हार्दिक भोंसले, श्रीयश चन्द्राकार रहे। आंखों देखा हाल मनोज चौहान ने सुनाया। पुरुष्कार वितरण समारोह का संचालन नवीन पांडे ने किया ।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,ओलंपियन राजेन्द्र रावत,प्रो0 डी एस बिष्ट,सी एल साह,अनिल गड़िया,कैलाश बोरा,भुवन बिष्ट, अजय साह,राजेन्द्र कनवाल,देवेंद्र लाल,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आनन्द बिष्ट, अरविंद पडियार आदि मौजूद थे ।