नैनीताल। डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित 98वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ऋषि मार्केंडेय हॉकी क्लब शाहबाद ने बाबा पलह एच सी डब्ल्यू एस बुटाला को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है ।
गुरुवार को पहला सेमी फाइनल ऋषि मार्केंडेय हॉकी क्लब शाहबाद व बूटाला के बीच खेला गया । जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर थी । जिसके बाद मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से हु । जिसमें शाहबाद की टीम 4-3 से विजयी रही और प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई ।
प्रतियोगिता के डायरेक्टर महेश कुमार, अम्पायर प्रबंधक अविनाश श्रीवास्तव, अम्पायर गोविंद रावत, मोहित रावत, अमित शर्मा, अश्विनी कुमार, महेश्वर नेगी रहे। जबकि तकनीकी समिति में संदीप पाठक, रोहित कुमार, हार्दिक भोंसले, श्रीयश चरनकर रहे। आंखों देखा हाल मनोज चौहान ने सुनाया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को सी ए जी दिल्ली व कोर्प्स ऑफ जालंधर के बीच खेला जाएगा ।