नैनीताल । पॉलिटेक्निक से आधा किमी दूर गैरीखेत वाले रास्ते मे चट्टान से बोल्डर गिरे हैं । जिससे गांव को जाने वाला रास्ता बाधित हुआ है ।

(बोल्डर हटाते ग्रामीण)

गैरीखेत के ग्रामीणों ने बोल्डरों को आपसी सहयोग से रास्ते से इधर उधर कर आने जाने लायक रास्ता बनाया है । जबकि सोमवार की सुबह नारायननगर वार्ड के सभासद भगवत रावत की सूचना पर लोक निर्माण विभाग नैनीताल की टीम मौके पर पहुंच गई है । बताया गया है ये बोल्डर चट्टान से गिरे हैं । जिनके लुढ़कते हुए नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में भी आने की आशंका है ।

ALSO READ:  सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय : शिक्षकों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए टी ई टी अनिवार्य, सेवा में कार्यरत शिक्षकों को आंशिक राहत । लेकिन टी ई टी उत्तीर्ण करना होगा । लाखों शिक्षक होंगे प्रभावित ।

(सभासद भगवत रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम)

ये बोल्डर दो दिन पहले गिरे हैं । यह क्षेत्र नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में आता है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page