पुलिस ने एक ग्रामीण से अफीम बेचकर इकट्ठा किए 32 लाख 68 हजार पांच सौ रुपए बरामद किए हैं। उसकी कार सीज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जसपुर उधमसिंहनगर क्षेत्र के सीओ वीर सिंह ने बताया कि जसपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि रामविलास बिट्टू निवासी गांव भोगपुर डैम मूल निवासी बसारा गांव जिला संगरूर पंजाब काफी समय से अफीम का अवैध कारोबार कर रहा है। अफीम की सप्लाई वह अपनी कार संख्या एचआर26सीयू-1324 से करता है। सूचना पाकर जब टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कार स्वामी रामविलास उर्फ बिट्टू को बुलाया और कार की तलाशी ली। कार में सात पॉलीथिन की थैलियों में 32 लाख 68 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए। बरामद रुपए के बारे में जानकारी करने पर वह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे सकां। कार के कागज मांगने पर कागज भी नहीं दिखा सका। सीओ वीर सिंह ने बताया कि कार को सीज कर एमबी एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी काफी समय से अफीम खरीदने बेचने का अवैध कारोबार करता था। आरोपी बंगाल से अफीम लाकर पंजाब में बेच कर आया था। कार से बरामद रुपए उसके द्वारा बेची गई अफीम के हैं। पुलिस टीम में कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआई एनके बचकोटी, प्रवीण कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार, यतेंद्र रावत, राज कुमार, सुभाष सिंह, सूरज कुमार, सुभाष यादव, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।