नैनीताल । उत्तराखंड हाई कोर्ट ने रानीखेत में नाबालिक से रेप और छेड़छाड़ के आरोपी दिल्ली के  अपर जिलाधिकारी ए वी प्रेमनाथ को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों गलत बया है । मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई।

मामले के अनुसार अल्मोड़ा  जिला प्रशासन की दखल के बाद एवी प्रेमनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की निचली अदालत में जमानत प्रार्थनापत्र निरस्त होने के बाद एवी प्रेमनाथ ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। मामले के अनुसार दिल्ली की एक नाबालिक ने दिल्ली सरकार के सचिवालय में संयुक्त सचिव पर आरोप लगाया था कि एवी प्रेमनाथ ने उनको दिल्ली से 2019 में लॉक डाउन के दौरान रानीखेत लाकर उसके साथ रेप का प्रयास किया और छेड़छाड़ की। इससे पहले प्रेमनाथ ने उसकी माँ को जेल पहुंचाया और उसको छुड़वाने के नाम पर उसके साथ रेप का प्रयास किया। जब इसकी शिकायत पटवारी से की तो पटवारी ने उनकी प्राथमिकी नही दर्ज की । जब इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की तब जाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। शिकायत में कहा गया कि आरोपी दिल्ली सरकार के सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है उसका व उसकी पत्नी का रानीखेत के डाडाकांडा गाँव मे प्लीजेंट वैली फाउंडेशन के नाम से स्कूल है। आरोपी पहले से ही उस पर गलत नियत रखता था चार माह पूर्व उसने उसके साथ दुरावहार व उसका शोषण किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page