नैनीताल । नैनीताल पुलिस द्वारा लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार दो स्मैक तश्करों की जमानत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस एक्ट राहुल गर्ग की अदालत ने खारिज कर दी । इन आरोपियों के पास से करीब 900 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी।  इस मामले के एक अन्य आरोपी की जमानत पूर्व में ही खारिज हो गई थी ।

ALSO READ:  द्वाराहाट डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अंचलेश कुमार को मिली डी लिट् की उपाधि ।

 

अभियोजन पक्ष के अनुसार 21 सितंबर 2023 को लालकुआं में पुलिस ने स्मैक तश्कर मोरपाल पुत्र लीलाधर निवासी बरेली, अर्जुन पांडे पुत्र मनोज कुमार निवासी बारदली बरेली को करीब 900 ग्राम व रविन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार को 214.3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था । इस मामले में रविन्द्र सिंह की जमानत पूर्व में ही खारिज हो गई थी । जबकि गुरुवार को मोरपाल व अर्जुन पांडे की जमानत अर्जी सुनवाई को पेश हुई थी । जिसका सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूजा साह ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई । इन तर्कों के आधार पर कोर्ट ने आरोपियों की जमानत खारिज कर दी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page