नैनीताल । श्री रामसेवक सभा के 29 वें फागोत्सव का गुरुवार को नैनीताल में शानदार आगाज हुआ । इस मौके पर सुबह तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से माल रोड होते हुए मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण तक हल्द्वानी,भवाली,नैनीताल, ज्योलीकोट क्षेत्र की दो दर्जन महिला होली दलों व स्कूली बच्चों ने शानदार होली जुलूस निकालकर कुमाउनी संस्कृति की भव्य छटा बिखेरी ।
होली जुलूस के दौरान महिला दलों ने कुमाउनी होली के साथ ही स्वांग का भी मंचन किया । जो स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आये पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र रहे ।
होली जुलूस के रामसेवक सभा प्रांगण पहुंचने पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने फागोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया । जिसके बाद हल्द्वानी,ज्योलीकोट,भवाली से आये महिला दलों ने होली का शानदार मंचन किया ।

कार्यक्रम में रंग कर्मी डॉ संतोष आशीष तथा मीता उपाध्याय को संस्कृति में समर्पण हेतु शॉल उड़ाकर,राधाकृष्ण की मूर्ति तथा मा नंदा सुनंदा की चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया गया । गुरुवार को मधुवन महिला होली दल हल्द्वानी ,प्रगति महिला होली दल लाल डांट, हल्द्वानी,पार्वती संस्कृति कला मंच हल्द्वानी,जीवन वर्ष कला संगम समिति बेतालघाट ,शिव शक्ति विहार हल्द्वानी,ऑल इंडिया विमेंस भवाली, जय ईष्ट होली ग्रुप जज फार्म हल्द्वानी, मा नंदा सुनंदा होली समिति, मां का आशीर्वाद ज्योलिकोट ने होली प्रस्तुतीकरण किया । होलियारों में हर दल की एक महिला क्रमशः कला नेगी ,ऊषा शर्मा ,राधा तिवारी,जानकी लोहिया, नीमा भट्ट ,माया जोशी,बीना पाठक,सुषमा रावत,शांति बरगली को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति ,मुकेश जोशी ने किया । प्रतियोगिता के टाइम कीपर भुवन बिष्ट रहे । इस अवसर पर गिरीश जोशी, सभा के अध्यक्ष मनोज साह,अशोक साह, महासचिव जगदीश बावड़ी,राजेंद्र बिष्ट, विमल चौधरी,विमल साह,राजेंद्र लाल साह,देवेंद्र लाल साह, मिथिलेश पांडे,हीरा रावत, दिनेश भट्ट,मुन्नी तिवारी, हेमा कांडपाल, रमेश कांडपाल,गीता साह, नितिन कार्की, मोहित साह, आनन्द बिष्ट,सभासद। भगवत रावत, रमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । बताया गया है कि शुक्रवार को स्थानीय महिला टीमों की होली प्रस्तुत होगी ।