नैनीताल। एक महिला बैंक कर्मी ने उसी बैंक के गार्ड पर लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । इस मामले में 5 दिन पूर्व दोनों में समझौता हो गया था। लेकिन गार्ड फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया ।
जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को हल्द्वानी निवासी महिला बैंक कर्मी तल्लीताल स्थित बैंक शाखा से ड्यूटी के बाद हल्द्वानी लौटने के लिये वाहन के इंतजार में थी तभी हल्द्वानी निवासी बैंक का ही सिक्योरिटी गार्ड मोटरसाइकिल से महिला के पास आया और महिला को हल्द्वानी तक लिफ्ट देने की बात करने लगा। जिसके बाद एक ही क्षेत्र के होने के चलते महिला ने उस पर भरोसा कर लिया और उसके साथ बाइक पर बैठ कर चली गई। ज्योलीकोट क्षेत्र के पास पहुंचने के बाद गार्ड ने महिला से बाइक पर ही छेड़खानी करनी शुरू कर दी जिस पर महीला ने शोर मचाना शुरू कर दिया।। जिससे डर कर गार्ड ने महिला को रास्ते पर ही उतार दिया। जिसके बाद महिला दूसरे वाहन से अपने घर पहुंची। इस मामले में अगले दिन दोनों के बीच सुलह हो गई थी । लेकिन इसके बाद भी गार्ड अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो इस महिला बैंक कर्मी ने उसके खिलाफ तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सागर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर हल्द्वानी निवासी गार्ड नितेश सिह मेहरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।