प्रेस नोट- थाना तल्लीताल ।
दिनांक 04.06.2023 को वादिनी अर्चना गौड़ W/O कन्हैयाजी गौड 11/6 35 FLOOR DDA Flats kalkaji delhi 110019
मो0- 9910669316, 9818352009 4/6/23 ने थाना तल्लीताल में तहरीर दी कि वादिनी का पुत्र कक्षा 6 BFT नैनीताल शेरवुड कॉलेज का है। जिसकी आयु केवल 10 साल है । बेटे का एडमिशन वादिनी ने इसी वर्ष मार्च 2023 में करवाया था। वादिनी और वादिनी के पति शेरवुड कॉलेज में अपने बेटे के प्रोग्राम में सम्मिलित होने आए थे तभी वादिनी के बेटे ने अपने माता-पिता को बताया कि उसके प्रधास से पहले उसकी मैट्रस रिया पांडे ने उसको जमीन पर घसीट घसीट कर थप्पड़ मारे और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। यह पता चलने पर जब वादिनी और वादिनी के पति मेट्स पांडे से बात करने गए तब रिचा पांडे ने उनके साथ भी बतमीजी की और शेरवुड स्कूल स्टाफ ने भी आकर उनसे बतमीजी और धमकियां देने लगे। स्कूल के स्टाफ मणि सर भी आकर वादिनी व वादिनी के पति से अभद्र व्यवहार करने लगे तथा उन्हें कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और खुद सारे लोग गायब हो गए। रिचा पांडे वादिनी के बेटे को हमेशा धमकियां देती थी की किसी को बताया तो जान ले लूंगी । इस डर से वादिनी का बेटा कुछ बताने से डरता था । वादिनी के बेटे ने बताया कि रिचा पांडे वादिनी के बेटे को कई दिनों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रही थी। इस मामले में बात करने के लिए वादिनी और वादिनी के पति ने जब शेरवुड कॉलेज के प्राचार्य अमनदीप संधू से मिलना चाहा तो वह नहीं आए । वादिनी और वादिनी के पति शेरवुड कॉलेज के प्राचार्य  अमनदीप संधू का इंतजार 45 मिनट लगभग किया पर वह नहीं आए, जब वादिनी और वादिनी के पति बाहर आने की कोशिश की तो शेरवुड कॉलेज स्टाफ गेट बंद कर दिया और वादिनी व वादिनी के पति को बाहर जाने से रोका । रिचा पांडे ने वादिनी के बेटे के साथ केवल इसलिए मारपीट की । क्योंकि वादिनी ने अपने बेटे को कोल्ड ड्रिंक दे दिया था । आज मारपीट की वजह से वादिनी के बेटे के पैरों में चोट आई है तथा वह मानसिक तौर पर काफी डरा हुआ है। इस पूरे प्रकरण की सूचना वादिनी ने 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को दिया । क्योंकि अमनदीप संधू प्राचार्य तब भी नहीं आए थे । तब जाकर उन्होंने गेट पास दिया और वादिनी और उसके पति पुलिस स्टेशन आ पाए और थाने में रिपोर्ट करा पाए ।
थानाध्यक्ष रोहितास सिंह ने बताया कि इस तहरीर के आधार  पर मु0अ0सं0 29/23,  323/341/506 भादवि बनाम मेट्रेस रिचा पाण्डेय, श्री मणि सर, प्रधानाचार्य अमनदीप संधू अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच उ.नि. संदीप नेगी को सुपुर्द की गयी है । विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, तथ्यों के आधार पर विवेचना में कार्यवाही की जायेगी।
    इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है । कल इस मामले की जानकारी जुटाई जाएगी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page