नैनीताल । राधा चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व आकर्षक पी टी प्रदर्शन के साथ मनाया गया । इस दौरान छोटे- छोटे बच्चों की प्रस्तुतियां जमकर सराही गई ।

समारोह में इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की मैंरिट में आये छात्रों को सम्मानित किया गया ।

ALSO READ:  नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के कार्यों की शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने की समीक्षा ।

वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इतिहासकार व पर्यावरणविद प्रो0 अजय रावत थे ।  उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे अनुशासन व परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रिंकू शाह, विद्यालय के अध्यक्ष नितिन कार्की,  प्रधानाचार्य  प्रकाश चंद, अभिवावक संघ के दीपक जोशी सहित समस्त अभिभावक उपस्थित रहे । समारोह में बच्चों ने आकर्षक पी टी प्रदर्शन किया । साथ ही गीत,लोकनृत्य,डांस आदि प्रस्तुत किये । जिसमें छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page