प्लास्टिक के खिलाफ स्काउट गाइड की साइकिल रैली
“डू समथिंग ड्रास्टिक – कट द प्लास्टिक” के स्लोगन के साथ प्लास्टिक टाइट टर्नर चैलेंज के नेशनल चैंपियन द्वारा इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप की पहल पर नैनीताल में एक जागरूकता साइकिल रैली निकाली।
कार्यक्रम की संयोजक के रूप में टाइड टर्नर चैलेंज की राज्य समन्वयक दीपा पांडे ने बताया भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा प्लास्टिक टाइटनर चैलेंज के नेशनल चैंपियन हेतु वर्तमान में हीरो लेवल की के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब बुलबुल द्वारा रचनात्मक तरीकों से पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान संचालित करते हुए फेस पेंटिंग, डोर टू डोर संपर्क, साइकिल रैली, स्ट्रीट मार्च आदि निकालकर योगदान दिया जा रहा है। नैनीताल में नव सांस्कृतिक समिति प्रांगण 7 नंबर से भूटिया बैंड क्षेत्र तक बच्चों ने साइकिल रैली निकाली।
रैली के उपरांत स्वास्थ्य संचेतना के तहत साइकिल रेस प्रतियोगिता में क्लाइंबर्स ग्रुप में कुणाल भंडारी, फ्लैट रेसर ग्रुप में संस्कार पांडे, रोवर्स ग्रुप में दिव्यांशु पंत, राइजिंग स्टार ग्रुप में प्रत्यूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रतियोगिता में राहुल बर्गली, निर्मल जोशी, विक्की कुमार, तनिष्क कुमार, तनुज एवं गौरव का प्रतिभाग सराहनीय रहा।
रैली को इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के संस्थापक एवं ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।