हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट गुरुवार 13 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को अपराहन 2:00 बजे वह दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके पश्चात किच्छा के पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला के आवास पर आवास विकास किच्छा में आयोजित रामायण पाठ में शामिल होंगे। इसके बाद किच्छा से रवाना होकर 4:00 बजे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 5 बजे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। वहां से 8:00 बजे मुखानी में खाटू श्याम रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में प्रतिभाग करेंगे।

14 अक्टूबर प्रातः 10:00 सर्किट हाउस से वाया ज्योलीकोट होते हुए 11 बजे नैनीताल जिले के आलू खेत पहुचेंगे, जहां आपदा ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करेंगे। 11:40 से आलूखेत से गेठिया में मनरेगा से बने “व्यू पार्क” का लोकार्पण करेंगे। 2 बजे गेठिया से रवाना होकर श्यामखेत घोड़ाखाल में चाय बागान में जिला योजना व मनरेगा के समन्वय से चाय आधारित पर्यटन केंद्र का निरीक्षण करेंगे, इसके पश्चात 2:50 पर भवाली से मल्ला रामगढ़ पहुचेंगे जहां 4 बजे व्यापारियों की सभा को संबोधित करेंगे व 16:50 पर रवींद्रनाथ टैगोर परिसर पर स्वीकृत यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे। और मैनेजमेंट व स्थानीय लोगों से मिलेंगे। 6:15 बजे मल्ला रामगढ़ से रवाना होकर ओजोस्वी रिजॉर्ट सीतला रामगढ़ में प्रस्थान करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे ।

ALSO READ:  मुकेश बोरा का गिरफ्तारी से बचने का आंखिरी दाव भी विफल हुआ । हाईकोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका ।

15 अक्टूबर को प्रातः 10:00 ओजस्वी रिजॉर्ट शीतला से रवाना होकर 10:15 पर नाथुवाखान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व स्थानीय लोगो से मिलेंगे, 11 बजे नथुआ खान से प्रस्थान कर 12:30 बजे खतौली गांव में 19 वां हिमालय हाट मेले का शुभारंभ करेंगे।

ALSO READ:  भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व सीनियर वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर विजयी रही ।

अपराहन में शीतला रामगढ़ से होते हुए 2:30 पर सुनकिया में दिन की रामलीला में प्रतिभाग करेंगे। जिसके पश्चात 3:15 पर धारी के कसियालेख में स्थानीय कार्यकर्ताओं व जनता से मिलकर समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम के पश्चात कासियालेख धारी से रवाना होकर 4:00 बजे सूफी गांव कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर में राजकीय इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सूफी से पांच बजे रवाना होकर 6 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचेंगे। रात्रि विश्राम हल्द्वानी करेंगे। 16 अक्टूबर को दिल्ली रवाना होकर आवश्यक मीटिंग में भाग लेंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page