नैनीताल । पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का विस्तृत जनसम्पर्क कार्यक्रम जारी हुआ है ।
श्री कोश्यारी 27 मार्च को पिथौरागढ़ से प्रस्थान कर पूर्वान्ह में दन्या पहुंचेंगे और अल्मोड़ा होते हुए शायं को रानीखेत पहुंचेगे। 28 मार्च को रानीखेत से गरमपानी, भवाली,भीमताल होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगे । 29 मार्च को रुद्रपुर जाएंगे ।
देखें विस्तृत कार्यक्रम-::