नैनीताल । हिंदी एंव अन्य भारतीय भाषा विभाग, डी. एस. बी. परिसर नैनीताल में सोमवार को शैलेश मटियानी जयंती के अवसर पर उनके द्वारा लिखित कहानी ‘गोपुली गफूरन’ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा ने मुख्य अतिथि, प्रख्यात साहित्यकार प्रो. लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही का स्वागत करते हुए शैलेश मटियानी के साहित्य का संक्षिप्त परिचय दिया। शिवानी शर्मा (शोधार्थी हिन्दी) ने कहानी का पाठ किया । उसके बाद मुख्य अतिथि प्रो. लक्ष्मण सिंह बिष्ट (बटरोही) ने शैलेश मटियानी के जीवन व साहित्यिक योगदान पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि उन्होंने केवल किताबी लेखन नहीं किया बल्कि जो जिया है वही लिखा है।
प्रो. शिरीष कुमार मौर्य ने मुख्य अतिथि व अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीक्षा मेहरा ने किया।
इस अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. चन्द्रकला रावत, प्रो. सावित्री कैड़ा जन्तवाल, प्रो. एच. सी. बिष्ट (चीफ प्रॉक्टर), मेधा नैलवाल, डॉ. मथुरा इमलाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. कपिल कुमार शोधार्थी, ललित मोहन, हिमांशु विश्वकर्मा, पूजा गोस्वामी, भगवती सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।