नैनीताल । सेंट जॉन्स विद्यालय मल्लीताल में सोमवार को विज्ञान, कला एवं हस्त कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल रावत एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप शाह के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हैंड सैनिटाइजर, विंड टरबाइन, हाइड्रोलिक लिफ्ट, अनुपयोगी वस्तुओं से कई तरह की सुन्दर वस्तुओं को दर्शाया गया । इसके अलावा कुमाऊँनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई वस्तुओं का निर्माण किया था । जिनमें ऐपण कला पर आधारित कलाकृतियां बेहद आकर्षक बनी थी ।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने सी. आर. सी. समन्वयक आलोक जोशी , जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज तिवारी , शिक्षक संघ के सदस्य श्री सौरभ , श्री एस. एस. चौहान,सूखाताल वार्ड की सभासद श्रीमती गजाला कमाल, अदिती खुराना, जाने माने छायाकार अमित शाह,विश्केतु वैद्य,विक्रम रावत आदि सहित कई अन्य गणमान्य लोव पहुंचे थे । मुख्य अतिथि गोपाल रावत ने सभी बच्चों व शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत , समन्वयक पूनम बिष्ट , अध्यापिकाएं ज्योति, नीतू, भानुप्रताप, राधिका, सरिता, मोनिका, किरन, रुचि, रीना, हेमा, लता, शाहीन संत, दी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे ।