क्राइम–:

नैनीताल । एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मुक्तेश्वर पुलिस ने नैनीताल में सोशल मीडिया पर यातायात जाम की फर्जी फोटो और वीडियो वायरल करने पर पहाड़पानी निवासी एक व्यक्ति पर दस हजार का जुर्माना लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी ने इसकी जांच की गयी। वीडियो व फोटो की जांच में स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक एवं तथ्यहीन है। पुलिस ने बताया उक्त वीडियो व फोटो पहाड़पानी निवासी कमलेश सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था।थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
उक्त यूजर के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत दस हजार का चालान किया गया।

ALSO READ:  वीडियो-: नैनीताल में मूसलाधार बारिश । जनजीवन प्रभावित ।

 

 

एसएसपी मीणा ने बताया इस प्रकार के भ्रामक सूचना न केवल जनता में अनावश्यक घबराहट फैलाती हैं बल्कि पर्यटन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। बताया ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। बताया जनपद की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नजर बनाए हुए है।

ALSO READ:  उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय के कर्मचारियों को मार्च माह से वेतन न मिलने पर उत्तराखंड विश्व विद्यालय कर्मचारी महासंघ ने जताया रोष । शीघ्र वेतन न मिलने पर आंदोलन की धमकी दी ।

 

 

भ्रामक, असत्य या अफवाहजनक जानकारी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से
सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करने की अपील की है। किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता अवश्य जांचें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page