पुलिस ने डायल 112 पर झूठी सूचना देने पर सैलानी पर दस हजार का जुर्माना ठोका
भीमताल। थाना पुलिस ने डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों पर दस हजार का जुर्माना ठोकते हुए चालान की कार्यवाही की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डायल 112 से पुलिस को विनय शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी नई दिल्ली द्वारा कासा माउंट होटल हेड़िया गांव विनायक में चोरी होने की सूचना दी गई। जिस सूचना पर थाना भीमताल से उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो होटल कर्मचारियों तथा कॉलर तथा उक्त के परिवार जनों से गहनता से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की कॉलर द्वारा डायल 112 पर झूठी सूचना दी गई है।
कॉलर के होटल के कमरे से किसी प्रकार की कोई चोरी का होना नहीं पाया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में कॉलर द्वारा बताया कि अच्छी सर्विस व अच्छा खाना न मिलने के कारण उनके द्वारा यह योजना बनाई गई ताकि होटल मालिक का 60000 का पेमेंट न करना पड़े। इसलिए उनके द्वारा डायल 112 पर उक्त सूचना दर्ज कराई गई, जिस पर उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी द्वारा मौके पर कॉलर विनय शर्मा व लक्ष्य ठाकुर पुत्र अरुण ठाकुर निवासी मीरा एनक्लेव न्यू दिल्ली का धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 10000 रुपए से दंडित किया गया।