नैनीताल । डी एस बी परिसर के गौरा देवी
छात्रावास में गैस पाइप लाईन के लीक होने के चलते मैस में रखे सिलेंडर
में आग लगने से छात्रावास में हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर पहुंची
पुलिस व दमकल विभाग ने सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक नगर के गौरा देवी छात्रावास के मैस में अचानक गैस लीक
होने से सिलेंडर में आग लग गई जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया।
छात्रावास कर्मचारियों द्वारा ही गिने कंबल को सिलेंडर के ऊपर डाल कर उसे
फ टने से बचा लिया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था वही छात्रावास से 112
के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना मिली। मौके पर तल्लीताल चीता पुलिस व
दमकल विभाग की टीम मैस में रखे अन्य सिलेंडरों को भी सुरक्षा की दृष्टि
से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है। तल्लीताल के थानाध्यक्ष
रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दमकल विभाग द्वारा मैस में जाकर जांच की
गई और अन्य सिलेंडरों को भी तत्काल ही बाहर निकाला। इस दौरान छात्रावास
में मौजूद 78 छात्राएं सभी सुरक्षित हैं किसी को भी जान माल का खतरा
नहीं हुआ है लेकिन गैस लीक होने से छात्रावास में गैस फैल गई है वही
पुलिस व दमकल विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्टल में मौजूद सभी
सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।