गुलदार का आतंक उत्तराखण्ड के गांवों में जारी है । शनिवार की शायं बेरीनाग तहसील मुख्यालय से ! 15 किलोमीटर दूर चचरेत गांव में
चार वर्षीय बच्ची भारती मेहरा पुत्री पान सिंह मेहरा को शनिवार देर शाम 7 बजे गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। घर 150 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडे, राजस्व टीम और वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों में दशहत है। विधायक फकीर राम टम्टा और भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाया। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद दिलाने और गुलदार को पकड़ने की बात कही। घटना के बाद बच्ची के घर में कोहराम मच गया।