नैनीताल । खुर्पाताल स्थित माँ पिंगला देवी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर आयोजित श्रीराम कथामृत समारोह से पूर्व महिलाओं ने शानदार कलश यात्रा निकाली । इस दौरान छोलिया नृतक दल ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी ।
श्री राम कथा से पूर्व महिलाएं खुर्पाताल झील से जल भरकर कलश यात्रा के रूप में छोलिया दल के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पिंगला देवी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाओं व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसके बाद मन्दिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए । जहां प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रामचरित मानस पाठ होगा । जबकि 1 अप्रैल से श्री रामकथा शुरू होगी जो 6 अप्रैल तक जारी रहेगी ।
यह आयोजन मां पिंगला देवी मंदिर परिवार व दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान रुद्रपुर किया जा रहा है । कथा व्यास साध्वी सुश्री रीतू भारती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व प्रधान गणेश बिष्ट ,जीवन सिंह नेगी, कुबेर कनवाल, दीपक सिंह कनवाल, जीवन सिंह बिष्ट, हेमंत बिष्ट, हेमंत कनवाल, यश कनवाल ,भरत, शैलेन्द्र, देवेन्द्र नेगी, अजय, विरेन्द्र खनी आदि जुटे रहे ।