नैनीताल बैंक की 167 वी शाखा का गंगापुर रोड, रुद्रपुर स्थित नव सुसज्जित परिसर में आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बैंक के अनेक ग्राहक, कर्मचारी गण तथा प्रधान कार्यालय से आये अनेक कार्यपालक उपस्थित हुए।

सर्व प्रथम बैंक की इस नई शाखा में हवन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी  निखिल मोहन ने फीता काटा एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों, कर्मचारियो, अधिकारियों एवं अन्य सभी हितधारकों को सम्बोधित करते हुए  निखिल मोहन ने यह भरोसा दिलाया कि अन्य सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंको की भांति नैनीताल बैंक भी आपने ग्राहकों को सभी उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान कर रहा है। नैनीताल बैंक अपनी 100 वर्ष की यात्रा पूरी करने के पश्चात अगले 100 वर्षो की योजना पर कार्य कर रहा है तथा आशा है कि बैंक उत्तरोत्तर निरंतर अपने व्यवसाय में वृद्धि करता रहेगा। वित्त वर्ष 2022-23 की समाप्ति पर बैंक अपने निर्धारित व्यवसायिक लक्ष्य रूपये 12 हजार करोड़ को निश्चित रूप से अर्जित कर लेगा। बैंक अपने एनपीए को कम करने एवं अधिकतम लाभ अर्जित करने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है जिसके परिणाम वित्त वर्ष की समाप्ति पर अवश्य ही देखने को मिलेंगे। बैंक राइट इशू के माध्यम से जारी वित्त वर्ष में रू 100 करोड़ की अतिरिक्त पूँजी एकत्रित कर रहा है, इसके पश्चात बैंक के अनेक वित्तीय मानक सुदृढ हो जायेंगे। जारी वित्तीय वर्ष में बैंक लोनी, जिला गाज़ियाबाद में एक और शाखा खोलकर कुल शाखाओं की संख्या 168 कर लेगा। आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी बैंक के पास अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिसे सबके सहयोग एवं योगदान के द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा।

ALSO READ:  अपडेट- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव -: अध्यक्ष पद पर डी एस मेहता व सचिव पद पर वीरेंद्र रावत जीते ।

इस अवसर पर बैंक के सम्मानित ग्राहक धर्म चंद खेड़ा, श्याम लाल सुखीजा, अशोक अदलखा , कृपाल सिंह, विपिन गुलाटी, ओम प्रकाश वर्मा , अमित मेंदीरत्ता, सत्यवान गर्ग, सौरभ अग्रवाल, गुरदेव सिंह ,अंकित अग्रवाल, संचित अग्रवाल, जगदीप सिंह, अजमेर सिंह, प्रेम लाल अरोरा, जगतार सिंह गिल, शैलेन्द्र ग्रोवर, विजय गाबा इत्यादि सैकड़ो ग्राहक उपस्थित रहे जिन्होंने बैंक की सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।

ALSO READ:  वीडियो-: नाव चालक की सूझबूझ से बची, झील में डूब रही महिला की जान । नाव चालक वीरेंद्र कुमार आर्य की हो रही है खूब सराहना।

कार्यक्रम को बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी  अरुण कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक  उमेश चंद्र रुवाली, वाईस प्रेजिडेंट  रमन गुप्ता,  दीपक बिष्ट,  संजय गुप्ता , अंशुल गर्ग एवं शाखा प्रबंधक प्रियांशु कौशिक इत्यादि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री दीपा बिष्ट ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page