नैनीताल । सी आर एस टी इंटर कालेज नैनीताल, एन टी एम सी तथा पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे चंद्र लाल साह जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मंगलवार को सी आर एस टी इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के मध्य समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर प्रथम, सेंट मैरी द्वितीय व मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रही ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विधालय के प्रबंधक पद्मश्री अनूप साह, प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य अक्षोभ सिंह, एनटीएमसी के सचिव राजेश साह, योगेश साह ने संयुक्त रूप से किया। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने अतिथियों व प्रतिभागियों के स्वागत किया ।
प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। प्रतियोगित में सेंट मैरी कान्वेंट,मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक, भारतीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत , सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल, एल पी एस, एसडेल, मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल, बिशप शॉ, सरस्वती शिशु मंदिर,अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज , सेंट जोंस पब्लिक स्कूल, राजकीय बालक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल के करीब 150 छात्र तथा छात्राओं ने अपने प्रभारी शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर,द्वितीय स्थान सेंट मैरी कांवेंट,तृतीय स्थान मोहन लाल साह बलिका इंटर कालेज,सांत्वना पुरस्कार अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को प्राप्त मिला ।निर्णायक वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम,
अवकाश प्राप्त शिक्षक खुशाल सिंह बिष्ट,
शारदा संघ संगीत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना साह थे।
इस अवसर पर हेमंत बिस्ट, कमलेश पांडे, राजेश कुमार, शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह, राजेश लाल, तारा जोशी, गीता बिष्ट
ललित सिंह जीना, गणेश दत्त लोहनी, हिमांशु जोशी,विभिन्न स्कूलों के अध्यापक,अध्यापिकाएं, उपस्थित थे।संचालन डॉ एस एस बिष्ट और अनुपम उपाध्याय ने किया।