नैनीताल । हाईकोर्ट के अधिवक्ता से फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्रता करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार सुबह उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति खुद को दिल्ली पुलिस में बताते हुए उससे किसी महिला के संबंध में पूछताछ करने लगा। जब उसने संबंधित महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही तो अचानक दूसरी ओर से मौजूद युवक ने फोन पर अभद्रता कर दी। जब उसने इस विरोध जताया तो संबंधित व्यक्ति ने उसे अंजाम भुगतने ने की धमकी दी तो उसने फोन काट दिया। मगर व्यक्ति द्वारा दोबारा फोन कर उससे गाली-गलौच और अभद्रता की गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।