“जयचंदों की करो विदाई, हिन्दू हिन्दू भाई भाई” के नारे लगे ।
नैनीताल । भारत रक्षा मंच के आह्वान पर मंगलवार को नैनीताल में बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया । इस रैली में नैनीताल, भवाली, भीमताल, गरमपानी, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़,धारी क्षेत्र से आये लोगों ने भागीदारी की ।
रैली से पूर्व मल्लीताल पन्त पार्क में  जनसभा हुई । जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजगुरु मठ काशी के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अनन्तानन्द सरस्वती ने बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हिंदुओं पर साजिश के तहत हमले हो रहे हैं । लेकिन हमारे देश के राजनेता मुस्लिम तुष्टिकरण नीति के लिये इस मामले में चुप्पी साधे हैं । कहा कि हिन्दू को हिंसक कहने वालों को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं दिखते । जबकि हिन्दू सहिष्णु है और अब उसकी सहिष्णुता की अधिक परीक्षा न ली जाय । हिन्दू बगावत करेगा तो जयचंदों को यहां ठौर तक नहीं मिलेगी और यह बगावत जयचंदों के घरों से होगी । शंकराचार्य ने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा “जयचंदों की करो विदाई, हिन्दू हिन्दू भाई भाई”।
 सभा को स्वामी वरुणा शंकर महाराज महा मंडलेश्वर राजगुरु मठ शिवाला घाट काशी, धर्म जागरण विभाग उत्तराखंड के प्रांत संगठन प्रमुख ऋतुराज,प्रदेश संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच आशीष बाजपेई,पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, प्रो.अजय अरोरा आदि ने सम्बोधित किया ।
 सभा में आर एस एस नेता  के पी काला, राहुल, राजेन्द्र बिष्ट कार्यक्रम संयोजक, डॉ. हेम पांडे, राम सिंह  रौतेला, डॉ. ललित जोशी, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा,  पूर्व प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, देवेंद्र ढैला, पूरन मेहरा,अरविंद पडियार, गोपाल रावत, नितिन कार्की, विवेक वर्मा, राजीव साह,एन एस पुंडीर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, जे पी जोशी, बी एस कोरंगा, राजेन्द्र डोभाल, अधिवक्ता जानकी सूर्या, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,बीना आर्या, विमला अधिकारी,आनन्द बिष्ट, अरुण जी महाराज मुक्तेश्वर मन्दिर सहित आर एस एस से जुड़े विभिन्न आनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता आदि शामिल थे ।
कार्यक्रम का संचालन  श्री उमेश जिला कार्यवाह द्वारा किया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page