नैनीताल । तल्लीताल बलियानाला क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज के पुराने मैदान से मंगलवार की रात बड़ा भूस्खलन हुआ है । इस भूस्खलन के बाद जी आई सी मैदान से रईस होटल क्षेत्र तक काफी गहरी व चौड़ी दरारें पड़ गई हैं । जिससे इस क्षेत्र में पुनः भूस्खलन की आशंका बनी हुई है । इस क्षेत्र में पड़ी दरारें जी आई सी के पुराने भवनों तक साफ दिख रही हैं । इंटर कॉलेज के इन कमरों को प्रशासन ने पिछले साल ही खाली कराया था ।
हरिनगर क्षेत्र से भी प्रशासन ने 44 परिवारों को अपने घर खाली कर अन्यत्र जाने के नोटिस पूर्व में ही दिये थे । लेकिन ये लोग अपने घरों को खाली कर बिना विस्थापन की व्यवस्था हुए जाने को तैयार नहीं हैं । बुधवार को क्षेत्र में पुनः भूस्खलन की सूचना के बाद कानूनगो,पटवारी आदि ने क्षेत्र का दौरा किया और संवेदनशील क्षेत्र में रह रहे लोगों से अन्यत्र जाने की अपील की । व्यापार मंडल तल्लीताल की महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी ने शासन व प्रशासन से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की है ।
देखें ममता जोशी द्वारा बनाया गया यह वीडियो-: