भवाली । हरेला पर्व पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में नगर पालिका कर्मचारियों व समाजसेवियों ने नगर के चिल्डर्न पार्क व दुगई स्टेट में रिंगाल,बांस,पांगड व फूलों के 6 दर्जन पौंधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। पोधा रोपण में समाजसेवी शिक्षक मनीष साह,अंकित तिवाडी,दीपाशू तिवारी ,नीरज तिवाडी,पालिका कर्मचारी रमेश भट्ट,संजय कुमार,रोहित आर्या आदि शामिल रहे।