नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु सोमवार को चुनाव समिति ने 1339 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची प्रकाशित की है । जिस पर कल 27 जून तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
सोमवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के० जोशी की अध्यक्षता में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2023 2024 के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु गठित चुनाव कमेटी की बैठक हुई। चुनाव कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रस्तावित मतदाता सूची को प्रकाशित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डी के जोशी के अनुसार इस सूची में 1339 अधिवक्ताओं के नाम दर्ज हैं । इस सूची के सम्बंध में यदि किसी सदस्य को आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 27 जून मंगलवार तक दर्ज करवा सकते हैं।
डी के जोशी ने बताया कि 28 जून को नामांकन प्रपत्र वितरित किये जायेंगे। 30 जून को नामांकन पत्र चुनाव कार्यालय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक जमा किये जायेंगे। 1 जुलाई को नामांकन पत्रों की जॉच व नामाकंन वापसी शायं 3 बजे तक की जायेगी। 4 जुलाई को दिन में 1 बजे अध्यक्ष पद व सचिव पद के उमीदवारों द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्यों के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किये जायेंगे तथा 5 जुलाई को प्रातः10 बजे से शायं 4 बजे तक मतदान व उसके बाद सांय 5 बजे से मतगणना की जायेगी।
चुनाव कमेटी की आज हुई बैठक में पूरन सिंह रावत, हरेन्द्र बेलवाल, आई०डी० पालीवाल, राज कुमार, कु. वन्दना सिंह, कु. स्वाती वर्मा, रजनी लटवाल सुप्याल, वी. के. कपरवान, गौरव जोशी, राजेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह बोहरा, पंकज कपिल, विनय चौहान आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page