उत्तराखंड में शराब की नई कीमतें लागू हो गई हैं । प्रमुख ब्रांड की बात करें तो ₹820 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी । ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी । 8:00 पीएम की बोतल जो पहले ₹560 की थी अब वह ₹500 की बाजार में उपलब्ध होगी

ALSO READ:  जंतु विभाग की शोध छात्रा दीक्षा आर्य को मिली पी एच डी की उपाधि ।

अब बात बियर की करें तो बियर की कीमतों में ऐसा कोई अंतर नहीं आया है । बियर की कीमतों में कम गिरावट  हुई है । ओवर ऑल देखें तो भार में कमी की गई है इस वजह से कीमतों में गिरावट  हुई है जबकि कोटा बढ़ गया है

ALSO READ:  निकाय चुनाव-: नैनीताल के स्नोव्यू वार्ड में सबसे अधिक व सैनिक स्कूल वार्ड में सबसे कम मतदाता ।

नई आबकारी नीति की नई कीमतों में देसी शराब को कोई रियायत नहीं मिली है । देसी शराब अपनी पूर्ववर्ती कीमतों पर ही बिकेगी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page