नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह में जिन 151 पदक व 10 पुरुष्कार विजेताओं सम्मानित किया गया उनमें अधिकतर छात्राएं हैं । इन स्वर्ण पदक विजेताओं ने अपने विषय के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर समाज सेवा का वायदा किया है ।
पदक विजेताओं की सूची–: