वार्ड सदस्यों के लिये भी दावेदारों की लगी भीड़ ।
नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी मण्डल नैनीताल की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में की गई ।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री मोहित लाल साह द्वारा किया गया । भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशन में आज भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा आगामी नगर पालिका परिषद नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पदों पर आवेदन मांगे गए थे । इस क्रम में आज नगर पालिका परिषद नैनीताल के अध्यक्ष और सभी वार्डो में सभासद पद में अनारक्षित (सामान्य), अनारक्षित सामान्य (महिला), अनुसूचित आरक्षित, अनुसूचित आरक्षित (महिला), ओबीसी आरक्षित, ओबीसी आरक्षित ( महिला) सीट में कई लोगों द्वारा दावेदारी पत्र मंडल नैनीताल को दिए गए, जिन्हे मंडल नैनीताल द्वारा सभी वर्गों में अलग पृथक कर के बंद लिफाफे के माध्यम से जिले के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को सौंप दिए गए हैं ।
इन सभी नामों को जिला नेतृत्व द्वारा प्रदेश चुनाव संचालन समिति को दे दिया जायेगा । जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने सभी दावेदारों से कहा कि आपके आस पास जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नही अंकित है, उन सभी वोटरों के नाम नगर पालिका परिषद नैनीताल और स्थानीय बीएलओ के माध्यम से जोड़ लिए जाए । क्योंकि सरकार द्वारा सोमवार से नगर पालिका परिषद नैनीताल में आपत्ति के आधार पर छूटे हुए नाम दर्ज किए जायेंगे । विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव तथा सभी वार्डों में सभासद पद पर अपने कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करेंगे ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मंडल प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता किशन पाण्डेय,मंडल महामंत्री मोहित लाल साह, मोहन नेगी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, अरविंद पडियार, नितिन कार्की, मोहित आर्या,कैलाश रौतेला,सलमान जाफरी, रोहित भाटिया, विक्रम राठौर, निखिल बिष्ट,हरीश सिंह राणा, मारुति नंदन साह, डा. ललित तिवारी, डा. मोहित रौतेला,वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांति मेहरा, विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट,महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला,गजाला कमाल,ज्योति ढौंडियाल, नीतू जोशी, तारा राणा,तारा बोरा,लता दफौटी, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत, संजय चंदेल,आयुष भंडारी, विकास जोशी समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे