नैनीताल। नैनीताल में रविवार को एक व्यक्ति ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिस पर स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर उसे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच चल रहा था। इस दौरान मल्लीताल में गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में शराब की दुकान के सामने एक युवक हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। वहीं आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे सुनकर उसकी जमकर पिटाई की और उसे कोतवाली ले गए।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति अभिषेक कुमार मूल निवासी बरेली का रहने वाला है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए उसका पुलिस एक्ट में 250 रुपये का चालान किया गया है। वह मल्लीताल में अब्दुल कय्यूम की दुकान पर काम करता था, जिसने उसका सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर दुकान के मालिक का भी 83 पुलिस एक्ट में 5000 रुपये का चालान किया गया है।