नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल के सभागार संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को चिन्हित करते हुए उनके लिए उच्च शिक्षा की सामग्री अथवा कोचिंग हेतु प्रयास करें। ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि संभवत: पर्वतीय जनपदों के छात्र छात्राओं को अपने -अपने गृह जनपद में ऑनलाइन के माध्यम से उक्त सुविधा प्राप्त हो सके । उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि स्मार्ट क्लास संचालित हो सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी को निर्देशित किया है कि जिन विद्यालयों में फर्नीचर नहीं है उन्हें चिन्हित कर जनपद को शत प्रतिशत फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्लान में प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें । उन्होंने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक के चार पर्वतीय ब्लॉक ओखल कांडा, बेतालघाट, धारी एवं रामगढ़ के विद्यालयों में कुमाऊनी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हुए क्लास संचालित करें जिससे क्षेत्र में कुमाऊनी भाषा का प्रचलन बढे। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में उद्यान कृषि से संबंधित विषयों का उल्लेख करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित करें ताकि वह भविष्य में कृषि क्षेत्र में कार्य करना चाहे तो उसके अचेतन मन में उक्त दो विषयों के संबंध में आवश्यक जानकारी बनी रहे ताकि वे कृषि के क्षेत्र में अपना आजीवन यापन कर सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भीमताल, भूपेंदर कुमार बेतालघाट, भास्कर पांडे कोटाबाग, अंशुल बिष्ट हल्द्वानी, सुश्री कमलेश्वरी मेहता ओखल कांडा, अश्वनी रावत रामगढ़, चसुत्ती धारी, श्रीमती बंदना रौतेला श्री गोपाल स्वरूप आदि उपस्थित थे।