नैनीताल । सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन की आम सभा बुधवार को सी आर एस टी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई ।
आम सभा में कैप्टेन ललित मोहन साह संरक्षक ,जगदीश बावड़ी अध्यक्ष ,खीम राज सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष,डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू महासचिव ,शैलेन्द्र बर्गली उप सचिव ,धर्मेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
बैठक में तय हुआ कि नैनीताल बैंक लिमिटेड प्रायोजित एच एन पांडेय मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप टूर्नामेंट 1अगस्त 2024 से डी एस ए मैदान में खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट को 1947 से खेला जाता है ।
बैठक में जगदीश लोहनी , प्रो. ललित तिवारी,विनोद साह, आनंद बिष्ट , भूपाल नयाल,मोहित साह ,शैलेन्द्र चौधरी ,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।