नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की नैनीताल शाखा की आज हुई आवश्यक बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जनवरी से मानदेय न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया । बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर सरकार से इन मांगों का निराकरण करने की मांग की गई ।
 रविवार को मल्लीताल प्राथमिक विद्यालय में हुई बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्रों में बंटने वाले अंडों के ढुलान का किराया देने,केंद्रों में बंटने वाले सामान को केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने, जनवरी से रुके वेतन का शीघ्र भुगतान करने,टी एच आर का पैंसा तुरन्त देने,फोन रिचार्ज का पैसा देने, पिछले वर्षों के रुके हुए मानदेय का भुगतान करने, मानदेय की राशि स्पष्ट करने, नैबकीन की बिक्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से न कराने आदि मांगे उठाई तथा तय किया कि शीघ्र इस सम्बंध में शासन व प्रशासन के समक्ष ज्ञापन दिए जाएंगे ।
   बैठक को संघ की नैनीताल अध्यक्ष लीला बिष्ट, महामंत्री अंजू सागर,भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री मदन गैड़ा, आंगनबाड़ी संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष पुष्पा रावत,नैना साह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट,सचिव माया नेगी,मंत्री हेमा जोशी,आशा आर्य,पूर्णिमा आर्या,संगीता आर्या आदि ने संबोधित किया । बैठक में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
                                                     
                     


 
