नैनीताल । उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद में नैनीताल से शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 हिमांशु पांडे को सदस्य मनोनीत किया गया।
वर्तमान में अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में शिक्षक एवं सी बी एस ई कोऑर्डिनेटर के रूप सेवाएं दे रहे हिमांशु पांडे राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल की नवीन कार्यकारिणी में आय व्यय निरीक्षक के रूप में शिक्षकों का नेतृत्व का रहे हैं।
शिक्षण के साथ साथ डॉ0 हिमांशु पांडे द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक संचेतना विकसित करते हुए इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक के रूप में डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने में सहयोग किया। गणित शिक्षण हेतु उनके नवाचारों को एन सी ई आर टी द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
इससे पूर्व उत्तराखंड के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप मे हिमांशु पांडे को सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषदों के सदस्य के रूप मे हिमांशु पांडे द्वारा 1 अगस्त को महामहिम राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में राजभवन देहरादून मे आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धी पर राजकीय शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठन एवं व्यक्तियों ने बधाई दी।