नैनीताल। मल्लीताल व्यापार मंडल मल्लीताल की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में मल्लीताल बाजार में सौंदर्यीकरण का कार्य पर्यटक सीजन में रोकने की मांग की गई ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी की अध्यक्षता में व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल के संचालन में हुई बैठक में व्यापारियों ने नैनीताल शहर में करवाए जा रहे सौंदर्यकरण के कार्य के लिये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मल्लीताल व्यापार मंडल सौंदर्यकरण कार्य का पूरा समर्थन करती हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा की लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि व्यापार मंडल द्वारा सौंदर्यकरण के कार्य का विरोध किया जा रहा हैं, जिस पर उन्होंने इस अफवाह का खंडन करते हुए कहा की व्यापार मंडल सौंदर्यकरण के कार्य का समर्थन करता हैं, लेकिन वह चाहते हैं की यह कार्य पर्यटन सीजन के दौरान न करवाकर 15 जुलाई के बाद करवाया जाए ताकि सीजन के दौरान उनके व्यापार पर इसका असर न पड़े। इसके अलावा निर्माण कार्य शुरू होने से पहले वहां मौजूद 10 से 15 दुकानदारों का विस्थापन किया जाए।
बैठक में नैनीताल में अधिक भीड़ के नाम पर पर्यटकों को नैनीताल आने से रोकने का व्यापार मंडल ने विरोध करते हुए कहा कि पर्यटकों के वापस जाने से पर्यटन व्यवसाय को नुकसान हो रहा है । जिसका राजस्व पर भी असर पड़ रहा हैं। इसके अलावा स्थनीय लोगो को भी नैनीताल में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से नगर व नगर के आसपास पार्किंग व्यवस्था करने की मांग की जिससे पर्यटक के वाहनों के साथ साथ स्थनीय लोगो के वाहन भी खड़े हो सके।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रईस खान, महिला उपाध्यक्ष भारती कैडा, रुचिर शाह, पारस शाह, गिरीश जोशी मक्खन, अमित साह, राजन व्यास, आनंद खम्पा ,अतुल पाल, हारून खान पम्मी, गोविद मेहरा, श्याम सिंह, पान सिंह बिष्ट, केशर सिद्दकी, मो,फैसल ,कलीम अहमद, फिरोज सिद्दकी, रक्षित साह समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।