नैनीताल । श्री रामसेवक सभा नैनीताल में आज हुई बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई ।
सभा की अध्यक्षता रामसेवक सभा के उपाध्यक्ष अशोक साह ने तथा संचालन प्रो0 ललित तिवारी ने किया ।बैठक में महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की पौष मास के प्रथम रविवार 18 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे बैठ होली गायन कर बैठिकी होली प्रारंभ होगा । सोलह संस्कार तथा सामाजिक भागीदारी में बसंत पंचमी 26जनवरी 2023को सभा द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित होगा । जिसमें प्रतिभाग करने वाले बटुक का 15जनवरी 2023तक श्री रामसेवक सभा में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा । इस कार्यक्रम में तय हुआ की कुसुम लता सनवाल द्वारा शकुनाखर गायन तथा डॉक्टर किरण तिवारी द्वारा जनेऊ चौकी बनाई जाएगी । बैठक में होली महोत्सव 2023पर भी चर्चा हुई तथा फरवरी 2023के दूसरे हफ्ते में होली महोत्सव हेतु बैठक भी होगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने भी संबोधित किया ।बैठक में बिमल चौधरी ,भुवन बिष्ट ,मोहित साह ,हरीश राणा ,हीरा सिंह ,मीनाक्षी कीर्ति ,रानी साह ,दीपिका बिनवाल,दीपा रौतेला ,बबली ,सुमन साह ,डॉक्टर किरण तिवारी ,चंचला बिष्ट ,तारा बोरा ,मधु बिष्ट ,रेखा जोशी ,संगीता अग्रवाल ,लता बिष्ट ,कुसुमलता आदि उपस्थित रहे ।