भवाली । हाईकोर्ट के के आह्वान पर भवाली में उजाला, नगर पालिका, जिला प्रशासन,स्कूली बच्चों सहित विभिन्न संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।  यहां सुबह उजाला से भवाली तक रैली निकाली गई । जिसका नेतृत्व उजाला के अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ0 संदीप तिवारी, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने किया । जिसके बाद पूरे शहर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चला । इस हेतु भवाली में अलग अलग क्षेत्रों के लिये पांच टीमें बनाई गई थी । जहां  47 क्विंटल से अधिक कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया ।

नैनीताल में स्वच्छता अभियान में रविवार को हर वर्ग व संस्था ने भागीदारी की । जिससे यह कार्यक्रम एक बड़े आंदोलन के रूप में नजर आया ।
यहां नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में पालिका ने बड़े स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया । पालिका कर्मियों ने रविवार को सुबह ही सभी प्रमुख सड़कों की सफाई कर दी थी ।
स्वच्छता अभियान के तहत धार्मिक संस्था रामसेवक सभा ने बी डी पांडे अस्पताल के सामने रेता, बजरी से बन्द पड़ी नाली को स्वयं के साधनों से खोलकर उसकी सफाई की । जिसमें सभा के अध्यक्ष मनोज साह, सचिव जगदीश बवाड़ी,मूकेश जोशी,मिथिलेश पांडे, विमल चौधरी,कुंदन नेगी,विमल साह,राजेन्द्र बिष्ट,अमर साह आदि शामिल थे ।
डी एस बी परिसर के एन सी सी कैडिट व एन एस एस स्वयं सेवकों ने नैनी झील में सफाई की । व्यापार मंडल मल्लीताल ने फ्लैट व तिब्बती मार्किट,भोटिया मार्किट में वृहद स्तर पर सफाई की । इस अभियान में व्यापार मंडल के अध्यक्ष किसन नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, रईस खान,भारती कैड़ा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी जुटे । व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति साह के नेतृत्व में तल्लीताल में सफाई अभियान चलाया गया । होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सचिव वेद साह,पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह के नेतृत्व में माल रोड में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया ।
नैनी महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना के नेतृत्व में सूखाताल में सफाई अभियान चला । जिसमें नमृता,वंश,विशाल,आरुष ,पूर्णिमा,कमला आदि शामिल थे ।
आशा वर्कर्स यूनियन ने जिला कोर्ट से मल्लीताल फ्लैट तक जन जागरूकता रैली निकाली और फिर सफाई अभियान में हिस्सा लिया । इस अभियान का नेतृत्व यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल,दुर्गा टम्टा,दीपा अधिकारी,माधवी दरमवाल,चन्द्रा सती,सुनीता प्रसाद,नीरू पुजारी,गीता नैनवाल,कुसुमलता सनवाल, रश्मि राणा,नीलम बिष्ट,कमला बिष्ट,पूनम आर्या,सीता कुरिया,हेमा आर्या,सुधा साह,सुधा आर्या,गंगा देवी सहित बड़ी संख्या में आशा वर्कर शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page