देहरादून । कांवली रोड देहरादून में भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समरोहबक शुभारंभ रेनू नेगी आशा फैसिलेटेटर संघ की प्रदेश महामंत्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके संघर्षों को याद किया गया ।
स्थापना दिवस में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे । इस दौरान हुई गोष्ठी में भारतीय मजदूर संघ के अभूतपूर्व कार्यो को फिर चर्चा में लाने हेतु सभी पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और अपने सुझाव दिए।
आशा फेसिलिटेटर संघ की प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुसुम चौहान,मकानी राणा,सुमित्रा चौहान,मंजू नागर,मीनू गुप्ता,भारतीय मजदूर संघ के देहरादून जिलाध्यक्ष नरेश,पदम् सिंह,सुनील मेहता सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद थे ।