नैनीताल । शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान नैनीताल के रामगढ़ विकासखंड के कर्मठ शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतिका जोशी द्वारा बीआरसी सभागार में सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में माध्यमिक संवर्ग से सुरेंद्र सिंह अधिकारी, मनोज कुमार, सुनीति जोशी, प्रकाश चंद्र आर्य, जानकी पांडे थे, जबकि बेसिक संवर्ग से विनोद जोशी, अंजू टम्टा, हेमंत पांडे, राधा अधिकारी, राकेश जोशी, श्री विनोद जोशी सहायक अध्यापक राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नथुवाखान,
2 अंजू टम्टा प्र अ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय भियालगांव,
3 हेमंत पांडे सहायक अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुयालगाड़,
4 राधा अधिकारी प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमरानी,
5 राकेश जोशी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ तल्ला,
6 सुरेंद्र सिंह अधिकारी सहायक अध्यापक व्यायाम रा उ मा वि हरतोला
7 मनोज कुमार सहायक अध्यापक व्यायाम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रामगढ़ तल्ला
8 सुनीति जोशी सहायक अध्यापक एलटी रा ई का गहना
9 प्रकाश चंद्र आर्य प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर
10 जानकी पांडे प्रवक्ता अंग्रेजी राईका मोना
उक्त सम्मान समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ के विकासखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।