नैनीताल । शहर के समीपवर्ती बगड़ पंगोट क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते ग्रामीण ने कीटनाशक गटक लिया। आनन फानन में परिजन उन्हें देर रात राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बगड़ निवासी केसर सिंह मेहरा (45) पंगोट क्षेत्र में दुकान का संचालन करते थे। बुधवार रात दुकान बंद करने के बाद वह घर पहुंचे। रोजाना की तरह खाना खाने के बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में चले गये। रात करीब 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। स्वजनों कमरे में जाकर देखा तो केसर बिस्तर पर पड़ा तड़प रहा था। परिजन द्वारा उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली के एसआई दीपक कार्की ने बताया कि डॉक्टरों ने केसर की मौत कीटनाशक खाने से होने की पुष्टि कर रहे हैं, हालांकि कीटनाशक खाने के कारणों का पता नहीं लग सका है। पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।