नैनीताल। नैनीताल भवाली मार्ग में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है । इस व्यक्ति की मौत किसी वाहन की टक्कर लगने से होने की आशंका जताई जा रही है । मृतक की शिनाख्त भूमियाधार निवासी अनूप कुमार के रूप हुई है ।
बताया गया है कि भूमियाधार गांव स्थित शिव मंदिर से नीचे को जाने वाली पखडण्डी में सबेरे ग्रामीणों ने 40 वर्षीय अनूप कुमार ‘जोगा’ का खून से सना शव देखा ।
ग्रमीणों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। एस. ओ. रमेश बोरा के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त करने के बाद मौत के कारणों की तलाश की गई ।
मौके पर बाइक की रगड़ और खून के निशान मिलने के बाद प्रथम दृष्टया मृतक को किसी वाहन से टक्कर लगना या बाइक से गिरने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है ।
पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है ।
इस मौके पर एस. आई. सतीश उपाध्याय, श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल मब्बु मियां, कांस्टेबल हरीश नाथ, कांस्टेबल मलकीत और कांस्टेबल दीपक जोशी आदि मौजूद रहे