नैनीताल । ऋषिकेश में 3 साल पहले हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में जुड़े वी आई पी का नाम सार्वजनिक करने की मांग व शीशमहल काठगोदाम में हुए नन्ही परी हत्याकांड के आरोपियों के सुप्रीम कोर्ट से दोषमुक्त होने से क्षुब्ध प्रदेश के विभिन्न जन संगठनों ने गुरुवार को नैनीताल में जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । खराब मौसम व हल्की बारिश के बावजूद इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की ।

 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को राज्य के अलग अलग क्षेत्रों के लोग मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण में एकत्र हुए । जहां से वे अपने हाथों में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, उसकी हत्या के लिये जिम्मेदार वी आई पी, का नाम सार्वजनिक करने सम्बन्धी नारे लिखे तख्तियां लिए हुए मल्लीताल से माल रोड होते हुए तल्लीताल चौराहे पर पहुंचे । जहां आम सभा की गई ।
  सभा मे वक्ताओं ने अपर जिला न्यायाधीश कोटद्वार की अदालत द्वारा अंकिता भंडारी के मुख्य आरोपी व होटल मालिक पुलकित आर्य को मिली आजीवन कारावास की सजा के लिये सन्तोष जताया । किंतु आशंका जताई कि जिस तरह काठगोदाम शीशमहल में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को सरकारी अधिवक्ता की कमजोर पैरवी के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया, कहीं उसी तरह आगे की सुनवाई में अंकिता भंडारी हत्याकांड का आरोपी भी बरी न हो जाय ।
जबकि अंकिता भंडारी हत्याकांड का आरोपी प्रभावशाली व पूर्व मंत्री का पुत्र है । बताया गया है कि उक्त आरोपी पुलकित आर्य ने निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है । जिस पर नवम्बर माह में सुनवाई होनी है ।
    इस सभा में देहरादून से आये सतीश धौलाखण्डी ने सरकारी तंत्र पर चोट करता जनगीत गाया । जिसके बाद उत्तराखंड महिला मंच की प्रो.शीला रजवार के संचालन में सभा हुई । सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के करन मेहरा ने कहा कि घटना के दिन साक्ष्य नष्ट करने के लिये जिस तरह मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया, तो अब तक उनसे इस मामले में पूछताछ क्यों नहीं हुई ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिये व्यापक आंदोलन किया है और आगे भी इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी । उन्होंने भाजपा नेताओं पर उत्तराखंड की देवभूमि को शर्मसार करने के गम्भीर आरोप लगाए तथा कहा कि उनके कई दुष्कर्म के आरोपी पदाधिकारी जमानत पर हैं ।
  उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पन्त ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुकदमा अब हाईकोर्ट में है । इसलिये हम सबको इस पर नजर रखनी होगी ।
  सभा को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी, भाकपा माले के नेता के के बोरा, कैलाश जोशी, नैनीताल नागरिक मंच के वरिष्ठ नेता राजीव लोचन साह, रामनगर के मुनीर कुमार, प्रभात ध्यानी,श्रीनगर के मुकेश सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य रामगढ़ पुष्पा नेगी,अंकिता भंडारी हत्याकांड की न्यायालयों में पैरवी कर रहे अधिवक्ता नवनीश नेगी,धीरज सहित कई आंदोलनकारियों ने सम्बोधित किया ।
  सभा में पद्मश्री प्रो.शेखर पाठक, गोपाल लोधियाल, यतीश पन्त,  पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. सुरेश डालाकोटी, सभासद सपना बिष्ट,पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,संजय कुमार संजू, रईस अहमद,अधिवक्ता कमलेश तिवारी,खष्टी बिष्ट, डॉ. भावना भट्ट,वरुण प्रताप भाकुनी,धीरज बिष्ट,शैला नेगी, शार्दूल नेगी,हिमांशु पांडे, कैलाश अधिकारी,राजेन्द्र बिष्ट, उत्तराखंड महिला मंच की चंद्रकला,प्रो.उमा भट्ट, माया चिलवाल,हल्द्वानी की रजनी जोशी, इदरीश मलिक, देहरादून के त्रिलोचन भट्ट,राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली,पान सिंह सिजवाली,लीला बोरा,नैनीताल के दिनेश उपाध्याय,हेमलता तिवारी,तुहिन तिवारी, चंपा उपाध्याय, तरुण जोशी,बची सिंह,भगवती खाती, कमला कुंजवाल, भारती जोशी सहित बड़ी संख्या जन संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page