नैनीताल । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल की सचिव पारुल थपलियाल के नेतृत्व में रविवार को नैनीताल में नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई ।
     जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रथम अपर जिला न्यायाधीश संजीव कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
  इस मौके पर परिवार न्यायालय  सुधीर तोमर,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि रंजन ,सीनियर सिविल जज हर्ष यादव,सिविल जज जूनियर डिवीजन उर्वशी रावत ,प्रथम अपर सिविल जज रुचिका गोयल,द्वितीय सिविल जज स्नेहा नारंग व अपर जिलाधिकारी विवेक राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोहन तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेमा शर्मा,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रीत भट्ट,रिटेनर फ्रंट ऑफिस तारा आर्य, यशवंत कुमार,  अंबिका तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय,राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज, मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर व विशप शा तल्लीताल के अध्यापक व छात्र-छात्राओं द्वारा रैली में प्रतिभा किया गया , जागरूकता रैली  सिविल कोर्ट कैंपस से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज के सभागार में समाप्त हुई।
 इस दौरान वक्ताओं द्वारा नशे के खिलाफ नशीली दवाओं के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को विधिक  जानकारी देते हुए समाज से नशे को दूर करने  के उपाय के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही विद्यालयों व अध्यापकों को सदैव विधिक कार्यों में पूर्ण भागीदारी करने हेतु प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page