नैनीताल । नैनीताल जिले में मंगलवार 2 सितम्बर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है । मौसम विभाग ने आज नैनीताल, चंपावत,उधमसिंहनगर, देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई है ।
इधर नैनीताल में रात से ही तेज झोकेदार हवाओं के साथ बारिश हो रही है ।
इस बारिश से यहां नाले उफान पर हैं और नैनी झील का जल स्तर सामान्य से अधिक है । जबकि झील के डांठ पूरे वेग के साथ खुले हैं ।
यहां चल रहा नन्दादेवी महोत्सव भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो गया है ।
फिलहाल नैनीताल में विद्युत व जलापूर्ति सामान्य है । नैनीताल को जोड़ने वाली सड़कों में कई स्थानों में हल्का मलवा आया है । मलवा हटाने के लिये जगह जगह जे सी बी खड़ी हैं ।


